Covid-19 : प्रदेश में मिले कोरोना के 31 नए केस, 1245 हुए संक्रमित
देहरादून।उत्तराखंड में करोना मरीज लगतार सामने आ रहे हैं। शनिवार दोपहर तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में 31 नए कोरोना के मामले सामने आए है। प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 1245 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, सबसे ज्यादा 08 मामले पिथौरागढ़ जिले में आए हैं। जबकि, देहराूदन में 04,टिहरी और नैनीताल जिले में 03-03,उत्तरकाशी में 01,अल्मोड़ा में 04 और चमोली जिले में 06 कोरोनो के मरीज मिले हैं। जबिक, दो मरीजों की रिपोर्ट प्राइवेट लैब में भी पॉजिटिव आई है।राहत की बात है कि आज 78 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर घर चले गए हैं। विभाग के अनुसार, 1117 सैंपलों की रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है, जबकि 587 संदिग्ध मरीजों के सैंपल आज जांच के लिए भेजे गए हैं। उत्तराखंड में 807 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। कोराेना से संक्रमित 422 लोगों ने वायरस को मात देकर अब वह पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं।