Covid-19: उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम

देहरादून ।बुधवार को राज्य में कोरोना के कुल 62 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 469 पहुंच गई है। इसमें से 383 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जबकि 79 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि बुधवार को टिहरी जिले में 27, पौड़ी में 13, अल्मोडा में 6, देहरादून में 3, यूएस नगर में 7, नैनीताल में 3, पिथौरागढ़ में 3 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।उन्होंने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी मरीज प्रवासी हैं और दूसरे राज्यों से लौटने के बाद से उन्हें क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया था। उन्होंने बताया कि अब सभी मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है।अपर सचिव ने बताया कि बुधवार को राज्यभर से कुल 1017 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इसमें से सबसे अधिक 191 देहरादून जिले से जबकि 185 हरिद्वार जिले से और 150 सैंपल नैनीताल जिले से जांच के लिए भेजे गए हैं।बागेश्वर जिले से बुधवार को एक भी सैंपल जांच के लिए नहीं भेजा गया। राज्य में अभी तक कुल 23975 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। जिसमें से 18645 सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है।उन्होंने बताया कि नैनीताल जिले में सबसे अधिक 138 मरीज हैं जबकि देहरादून 83 मरीजों के साथ दूसरे स्थान पर है। रुद्रप्रयाग में सबसे कम तीन मरीज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *