अल्मोड़ा की सभी छः विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना शान्तिरूप से सम्पन्न
अल्मोड़ा । जनपद अल्मोड़ा की सभी छः विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना मे गुरूवार को जिला मुख्यालय के जगत सिंह बिष्ट होटल मैनेजमेंट संस्थान में शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुई। मतगणना शान्तिरूप से सम्पन्न होने पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना द्वारा मतगणना कार्य में लगे सभी कार्मिकों, सुरक्षा कर्मियों के साथ ही अन्य सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। मतगणना प्रातः ठीक 8ः00 बजे से प्रारम्भ हुई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों हेतु तैनात मा0 प्रेक्षकों, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों व उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति में मतगणना सम्पन्न हुई।
सभी विधानसभाओं हेतु हुई मतगणना में 48-द्वाराहाट विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी मदन सिंह बिष्ट ने अपने निकटतम भाजपा के प्रत्याशी अनिल सिंह साही को 182 मतों से पराजित किया। कांग्रेस प्रत्याशी मदन सिंह बिष्ट को 17766 मत मिल वहीं भाजपा प्रत्याशी अनिल साही को 17584 मत मिले।
49-सल्ट विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी महेश जीना ने अपने निकटतम कांग्रेस के प्रत्याशी रंजीत रावत को 3688 मतो से पराजित किया। भाजपा प्रत्याशी महेश जीना को 22393 मत मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत रावत को 18705 मत मिले।
50-रानीखेत में भाजपा प्रत्याशी प्रमोद नैनवाल ने अपने निकटतम कांग्रेस के प्रत्याशी करन माहरा को 2584 मतो से पराजित किया। भाजपा प्रत्याशी प्रमोद नैनवाल को 21047 मत मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी करना माहरा को 18463 मत मिले।
51-सोमेश्वर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रेखा आर्या ने अपने निकटतम कांग्रेस के प्रत्याशी राजेन्द्र बाराकोटी को 5293 मतो से पराजित किया। भाजपा प्रत्याशी रेखा आर्या को 26161 मत मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र बाराकोटी को 20868 मत मिले।
52-अल्मोड़ा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज तिवारी ने अपने निकटतम भाजपा के प्रत्याशी कैलाश शर्मा को 127 मतों से पराजित किया। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी को 24439 मत मिले वहीं भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा को 24312 मत मिले।
53-जागेश्वर से भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह ने अपने निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्द सिंह कुंजवाल को 5883 मतो से पराजित किया। भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह को 27530 मत मिले तथा कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्द सिंह कुंजवाल को 21647 मत मिले।
मतगणना में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक पी0 हेमलता, पी0 आकाश, सतनाम सिंह, प्रदीप कुमार नायक, प्रमोद कुमार मिश्रा एवं मुधसूदन दास, जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी सहित मतगणना से जुड़े समस्त अधिकारी, सुरक्षा बल, कार्मिक, निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशी एवं अभिकर्ता आदि उपस्थित रहे।