कोरोना के चक्कर मे डेंगू नही भूली पार्षद ,दवाई का नियमित करा रहे छिड़काव
संवाददाता। देहरादून। राज्य सरकार ने भले ही करौना पर फोकस कर रक्खा हो मगर दबे पाव मौसम डेंगू का भी पहुंच गया ऐसे मे नगर निगम की फजीहत ना हो सभी पार्षदो का तो डेंगू मच्छर की आहट से पहले ही मच्छर मारने के प्रयास शुरू कर दिए है लेकिन दाद देनी पड़ेगी वार्ड नम्बर 59 की पार्षद शिवानी बंसल के पति संजीत बंसल के जज्बे की जो पिछले 3 माह से हर हफ्ते कभी केरौना से बचाव के लिए सेनिटाईजर तो कभी डी टी टी का छिड़काव नियमित रूप से करा रहे है ईसी कडी मे आज संजीत बंसल ने अपने सहयोगी अमित फरासी को जिम्मेदारी के साथ नागल हटनाला ।कुलहान ।और ब्रहम पुरी छेत्र मे घरो के आस पास ही नही झाडियों तक मे फोगिग मशीन से दवाई के छिड़काव का कार्य किया गया जिसकी सभी छेत्र वासियों ने सरहाना की पार्षद शिवानी बंसल का कहना है कि बिमारियों से सभी छेत्रवासियो को बचाने के लिए समय समय पर यह अभियान भविष्य मे भी जारी रहेगा और जो भी समस्याये मेरे छेत्र मे होगी उनका समाधान शिघ्र ही किया जायेगा जिसमे कई जगहो पर एल ई डी स्ट्रीट लाइट और नालीयो के साथ साथ मच्छरो के प्रजनन को रोकने के लिए झाडियों के कटान सहित कई सरकारी योजनाओं पर काम करना भी मेरी प्राथमिकता मे रहेगा