भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही होगा: त्रिवेंद्र सिंह रावत
देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भ्रष्टाचार पर किसी तरह का समझौता नहीं होगा। कहा कि एनएच घोटाले में 15 लोगों को जेल भेज दिया है। हर गलत काम करने वालों को सजा मिलेगी। पुलिस को भ्रष्टाचार पर नसीहत देते हुए सीएम ने कहा कि अब पुलिस अपराध खोलने या विवेचना के नाम पर ना तो किसी से गाड़ी और ना ही पैसे मांग सकती है।
सरकार ने पुलिस के लिए पर्याप्त बजट की व्यवस्था की गई है। पहली बार उनकी सरकार ने तीन करोड़ रुपये पुलिस को अपराधों की विवेचना के लिए बजट दिया है। यह बजट थानेदार के विवेक पर खर्च होगा। सीएम ने कहा कि इस बार से आप पुलिस अपराधियों को पकड़ने में हवाई जहाज से भी तलाश कर सकती है।
उन्होंने साफ कहा कि कुछ लोग गड़बड़ होते हैं। ऐसे में जनता को अवगत करना जरूरी है। इससे पहले सीएम ने विश्व कैंसर दिवस को लेकर जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश और दुनिया में कैंसर लाइलाज बीमारी का रूप ले रही है। अकेले भारत में एक साल के भीतर 13 लाख से बढ़कर कैंसर रोगियों की संख्या 25 लाख कहनी दोगुनी हो गई हर 8 मिनट में एक मौत होती है।
कैंसर से सर्वाधिक बेटियां और माताएं प्रभावित है। ऐसे में इस बीमारी को लड़ने के लिए आगे आने की जरूरत है। सीएम ने कैंसर को लेकर सचेत और जागरूक रहने की जरूरत बताई। कहा कि पूरी दुनिया में कैंसर से हर वर्ष 5 लाख मौतें हो रही है। कैंसर 36 से 39 साल की उम्र में सबसे ज्यादा लोगों को मौत के मुहाने पर ला रहा है। तंबाकू दूसरे हानिकारक आदतें कैंसर की जड़ का कारण बनती है।
इससे पहले सीएम ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के करीब 14 करोड़ पर की योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया है। एमडीडीए के द्वारा टपकेश्वर में बनाई गई दिव्यांग जनों के लिए लिफ्ट का भी सीएम ने उद्घाटन किया है। इस मौके पर मसूरी विधायक गणेश जोशी समेत अन्य मौजूद रहे।