अनुपूरक बजट से निगम कर्मियों को मिल सकता है वेतन

देहरादून । परिवहन निगम को सरकार से पर्वतीय भत्ते के रूप में अवशेष 20 करोड़ रुपये के लिए अनुपूरक बजट का इंतजार करना पड़ेगा। माना जा रहा है कि 21 दिसंबर से होने वाले विधानसभा सत्र में अनुपूरक बजट पेश किया जा सकता है। इस राशि के मिलने से निगम कर्मियों को एक माह का वेतन और मिल सकता है।कोरोना के कारण देशभर में लागू हुए लॉकडाउन के बाद से ही परिवहन निगम कर्मियों को वेतन मिलने में दिक्कतें आ रही हैं। लॉकडाउन में सभी गतिविधियां बंद होने के कारण निगम की बसों का संचालन नहीं हो पाया। यही निगम की आय का एकमात्र साधन भी हैं। इससे निगम के सामने वित्तीय संकट भी खड़ा हो गया। निगम को कर्मचारियों को वेतन देने में दिक्कत आने लगी। ऐसे में निगम ने कर्मचारियों के कई भत्ते काट दिए गए हैं। इनमें उनका प्रोत्साहन, वर्दी और प्रदूषण भत्ता शामिल है। अब परिवहन निगम ने कुछ समय पहले सरकार से पर्वतीय मार्गों पर बसों के संचालन से हुए नुकसान की एवज में 20 करोड़ रुपये की मांग की है।निगम को यदि यह राशि मिलती है तभी कार्मिकों को जून का वेतन मिल पाएगा। गौरतलब है कि निगम को कार्मिकों को वेतन देने के लिए प्रतिमाह तकरीबन 20 करोड़ रुपये की जरूरत होती है। वहीं, शासन ने फिलहाल इस राशि को देने में असमर्थता जाहिर की है। दरअसल, शासन का तर्क है कि परिवहन निगम के लिए हर साल बजट का आवंटन किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *