कोरोना वायरस के संकट : यूपी में कुछ शर्तों के साथ चुनिंदा छूट दी जा सकती है
लखनऊ । कोरोना वायरस के संकट से बचाने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है। सोमवार से देशभर में लॉकडाउन 4 लागू हो जाएगा। पीएम मोदी पहले ही कह चुके हैं इस बार का लॉकडाउन 4 कुछ नए रंग रूप वाला हाेगा। ऐसे में सबकी निगाहें इस ओर लगी है कि ये नया रंग रूप क्या होगा। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्रदेश में लॉकडाउन चार लागू कराने की तैयारी कर चुके हैं। अधिकारियों और मंत्रियों से राय लेने के बाद यूपी की तरफ से लॉकडाउन 4 में छूट का प्रस्ताव बनाकर पहले ही केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है। बताया जा रहा है कि यूपी में कुछ शर्तों के साथ चुनिंदा छूट दी जा सकती है। वैसे बताया जा रहा है जिल शहरों में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर है वहां कोई छूट नहीं मिलने वाली है। इसमें मेरठ और आगरा का नाम सबसे ऊपर है। आगरा में तो कोरोना मरीजों की संख्या 800 से ज्यादा हो चुकी है। वैसे अब हर कोई लॉकडाउन 4 के बारे में जानने को बेताब है कि सोमवार से क्या क्या छूट मिलने जा रहा है।