बच्चों को भी दी जा सकेगी कोरोना वैक्सीन, कोशिश में जुटा है ‘फाइजर’
वाशिंगटन एजेन्सी।। फर्माक्यूटिकल की दिग्गज कंपनी फाइजर अब बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन की खुराक देने पर विचार कर रही है। सितंबर माह तक इसके लिए अनुमति को लेकर फाइजर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशंस के पास अपील करेगा। इसके तहत 2-11 साल के बच्चों को वैक्सीन की खुराक दी जानी है। अगले हफ्ते की शुरुआत में कंपनी को थ्क्। की ओर से 12-15 साल के बच्चों के लिए फाइजर वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल जाएगी। बता दें कि फाइजर इस बात की योजना बना रहा है कि 16 वर्ष से 85 वर्ष तक के आयुवर्ग वाले लोगों को इस माह वैक्सीन की मंजूरी मिल जाए। इस दिग्गज फर्मा कंपनी के पास अगस्त के शुरुआत तक गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित वैक्सीनेशन के लिए क्लिनिकल ट्रायल डाटा भी होगा।