Corona : राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 57 पहुंच गई

देहरादून ।राज्य में कोरोना के नए मरीजों के सामने आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को यूएस नगर जिले में दो कोरोना के नए मरीज मिले। ये दोनों अल्मोडा जिले के मूल निवासी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 57 पहुंच गई है।26 दिनों तक शांत रहे यूएस नगर जिले में अचानक केस बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चुनौती बढ़ गई है।  अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि गुरुवार को यूएस नगर जिले में कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं। उन्होंने बताया कि दोनों को ही इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।गुरुवार को हल्द्वानी, एम्स ऋषिकेश, दून मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट लैब से कुल 553 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें से दो की रिपोर्ट पॉजीटिव जबकि 551 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।राज्य में अभी तक कुल 6565 सैंपलों की कोरोना जांच की गई है जिसमें से 6100 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 57 मरीजों में कोरेाना वायरस की पुष्टि हुई है। अपर सचिव युगल किशोर पंत ने बताया कि लैब से अभी 156 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। गुरुवार को विभिन्न जिलों से कुल 178 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में अभी तक कोरोना के 36 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से घर जा चुके हैं। राज्य में कोरेाना संक्रमण दर गुरुवार को 0.92 प्रतिशत थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *