कोरोना : जनता कर्फ्यू प्रदेश भर में रहा सफल,राजधानी की सड़कें पड़ी रही सूनी

देहरादून। केन्द्र सरकार के निर्देश पर देश भर में रविवार को लगाये गये जनता कर्फ्यू अधिकतर क्षेत्रों में सफल होता नजर आया है । उतराखण्ड राज्य के जनपदों में भीजनता कफर्यू सफल नजर आया राज्य में प्रदेश के मुख्यमंत्री, शासन एवं पुलिस महकमा एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में जुटा रहा ओर पूर्व से ही जनता को इस महामारी घोषित हुए कोरोना वायरस को नष्ट करने के लिए जुटा रहा उत्तराखण्ड राज्य की राजधानी देहरादून में पुलिस प्रसाशन एवं स्वास्थ्य विभाग के अफसर कोरोना वायरस से निपटने के लिए जनता के सहयोग की अपेक्षा करते रहे पुलिस महानिदेशक लॉ एन आर्डर अशोक कुमार ने आज के जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जनता से सहयोग मांग कर एवं सन्देश देकर कोरोना वायरस को हराने की अपील जनता से कल भी कर दी थी तो वही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनता कर्फ्यू के माध्यम से कोरोना वायरस को हराने के लिए विशेष आह्वाहन बीते कई दिनो से जारी रखा ओर आज रविवार को जनता कर्फ्यू अधिकतर कामयाब दिखाई दिया राजधानी की सड़कें सूनी पड़ी रही व्यापरिक प्रतिष्ठान भी पूरी तरह से बन्द रहे। आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं तथा आवश्यक वस्तुओं को ही अनिवार्य रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *