कोरोना भाग रहा! 1,000 से कम मिले नए केस, एक्टिव मामले 714 दिनों में सबसे कम
नई दिल्ली । देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। दो से ज्यादा के वक्त के बाद देश में कोविड के इतने कम नए केस सामने आए हैं। वहीं 8 अप्रैल 2020 के बाद सबसे कम ऐक्टिव केसों की संख्या भी है।भारत में कोरोना अब भाग रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के केवल 913 नए मामले सामने आए। लगभग दो साल के बाद देश में इतने कम मामले मिले हैं। इससे पहले 18 अप्रैल 2020 को 1000 कोरोना केस पाए गए थे। भारत में इस समय 12,597 ऐक्टिव मरीज हैं जो कि दो साल में सबसे कम हैं। इससे पहले 18 अप्रैल 2020 को 13 हजार सक्रिय मामले थे।बीते एक दिन में जहां कु 913 नए केस रिपोर्ट हुए वहीं कोरोना की वजह से 13 लोगों की जान भी चली गई। सोमवार को 1316 लोग संक्रमणमुक्त हुए। 727 दिनों में यह सबसे कम मौत का आंकड़ा है। 8 अप्रैल 2020 के बाद कोरोना ने इससे कम जान नहीं ली। देश में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट को देखते हुए अब कई राज्य प्रतिबंधों में ढील दे रहे हैं। तमिलनाडु सरकार ने राज्य में कोरोना से जुड़े सारे प्रतिबंध हाटने का ऐलान कर दिया है। बता दें 1 अप्रैल से केंद्र सरकार ने भी डिजास्टर मैनेजमेंट ऐक्ट हटा लिया है। हालांकि मास्क पहनने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की सलाह दी गई थी।