कर्नाटक चुनावः दो महीने में राहुल का चौथा दौरा, किया रोड शो

श्रीरंगपटना,। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए रविवार को श्रीरंगपटना में रोड शो किया। इस साल होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सरगर्मी चरम पर है। राहुल गांधी दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर पहुंचे गये हैं। इस रोड शो में भारी संख्या में लोग और पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल हुए हैं। बता दें कि दो महीनों में यह राहुल गांधी का चौथा कर्नाटक दौरा है।राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नमो एप से लोगों का निजी डाटा चोरी होने की खबर पर पीएम मोदी का मजाक उड़ाया और इस तरह की खबर सामने लाने के लिए समाचार माध्यमों के प्रति आभार जताया। गांधी ने ट्वीट कर श्री मोदी का मजाक उड़ाते हुए कहा हाय, मेरा नाम नरेंद्र मोदी है। मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं। मेरे आधिकारिक ऐप पर आप जब भी साइनअप करते हैं तो मैं आपका सारा डॉटा अमेरिकी कंपनियों के अपने दोस्तों को दे देता हूं। मुख्यधारा के मीडिया का शुक्रिया कि वह हमेशा की तरह इस खबर को भी सामने लेकर आया। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस ट्वीट के साथ एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें साइबर सुरक्षा के लिए काम करने वाले फ्रांस के शोधार्थी इलियट एल्डरसन ने खुलासा किया है कि नमो एप को डाउनलोड करते ही डाउनलोड करने वाले की पूरी सूचना अमेरिकी कंपनियों को पहुंच जाती है। एल्डरसन ने अपने ट्वीट की श्रृंखला में कहा, “आप नरेंद्र मोदी के आधिकारिक एप पर जैसे ही अपना प्रोफाइल देते हैं आपकी निजी सूचना नाम, ईमेल, फोटो, लिंग आदि संबंधी सारी सूचना अमेरिका पहुंच जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *