दिल्ली में कोरोना का विस्फोट फिर ,100 नए कंटेनमेंट जोन बने
नई दिल्ली। दिल्ली में आज एक बार फिर कोरोना (COVID-19) का विस्फोट देखने को मिला है। करीब चार महीने बाद गुरुवार को कोरोना के 1500 से अधिक नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। आज 5 और मौतों के साथ ही मृतकों की संख्या 10978 हो गई है, जबकि संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 6.52 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही अब पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 1.69 फीसदी पर आ गया है। दिल्ली में आज 100 नए कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 1515 नए मरीज मिले हैं वहीं 5 और मरीजों की मौत हुई है। बुधवार को 1254 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।वहीं आज 903 मरीज कोरोना मुक्त होकर अपने घरों को भी लौट गए हैं, जबकि कल यह संख्या 769 थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 6,52,742 हो गई है। वहीं आज 2871 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।