दिल्ली में कोरोना का खत्म हुआ कहर, आज 2260 नए केस, 6453 मरीज हुए ठीक, 3 फीसदी पर आई संक्रमण दर
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब तेजी से कम हो रहा है। नए मामलों में भी कमी लगातार जारी है। दिल्ली में शनिवार को जहां संक्रमितों की संख्या घटकर 2200 पर आ गई, वहीं अब संक्रमण दर भी घटकर 3 फीसदी पर पहुंच गई है। राहत की बात यह भी है कि आज मृतकों की संख्या 200 से कम रही।स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 2260 नए मरीज मिले हैं, वहीं 182 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। अब संक्रमण दर घटकर 3.58 प्रतिशत पर आ गई है, जो शुक्रवार को 4.76 थी। बुलेटिन के अनुसार, आज 6,453 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए, जबकि शुक्रवार को यह संख्या 7,288 थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,15,219 हो गई है और 18,060 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 31,308 पर आ गए हैं। इसके साथ ही, अब तक कुल 13,60,898 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल मृतकों का आंकड़ा 23,013 पर पहुंच गया है।
पिछले 10 दिनों के संक्रमितों के आंकड़े
21 मई 2021 : 3,009 नए पॉजिटिव केस
20 मई 2021 : 3,231 नए पॉजिटिव केस
19 मई 2021 : 3,846 नए पॉजिटिव केस
18 मई 2021 : 4,482 नए पॉजिटिव केस
17 मई 2021 : 4,524 नए पॉजिटिव केस
16 मई 2021 : 6,456 नए पॉजिटिव केस
15 मई 2021 : 6,430 नए पॉजिटिव केस
14 मई 2021 : 8,506 नए पॉजिटिव केस
13 मई 2021 : 10,489 नए पॉजिटिव केस
12 मई 2021 : 13,287 नए पॉजिटिव केस
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब काफी कम हो गई है। संक्रमण दर भी घटकर 3.5% रह गई है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि कोरोना का खतरा अब टल गया है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आज से 18 साल से ऊपर के युवाओं का वैक्सीनेशन बंद हो गया है। केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए जितनी वैक्सीन भेजी थीं वो खत्म हो गई हैं। कुछ वैक्सीन की डोज बची हैं वो कुछ सेंटर में दी जा रही हैं, वो भी शाम तक खत्म हो जाएंगी। दिल्ली में रविवार से युवाओं के वैक्सीनेशन के सभी सेंटर बंद हो जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है। मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि दिल्ली को पर्याप्त मात्रा वैक्सीन उपलब्ध कराएं। केंद्र सरकार ने अब तक युवाओं के लिए जितनी वैक्सीन भेजी थी वो खत्म हो गई है। केंद्र से हमने और वैक्सीन मांगी है। मुझे बहुत दुख है कि वैक्सीन खत्म होने के कारण हमें युवाओं के वैक्सीनेशन सेंटर बंद करने पड़ रहे हैं।