त्योहारी सीजन पर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी ,467 मरीज सामने आए
देहरादून।त्योहारी सीजन पर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को प्रदेश भर में कुल 467 मरीज सामने आए, इसके अलावा चार की मौत भी हुई है। शुक्रवार को 300 मरीज ठीक होकर अपने घर भी गए। राज्य कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को सर्वाधिक 151 मामले देहरादून जिले में सामने आए। इसके बाद हरिद्वार और पौड़ी में 54-54 मामले सामने आए, इसके अलावा चमोली और नैनीताल में भी 37- 37 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई।रुद्रप्रयाग जैसे छोटे जिले में भी 32 मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। इसी के साथ प्रदेश में कुल कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या 67706 पहुंच गई है। इधर, शुक्रवार को प्रदेशभर से कुल 7808 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए, इसमें हरिद्वार में सर्वाधिक 1744 और देहरादून में 1713 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए।शुक्रवार को प्रदेश भर में चार मरीजों की भी मौत हुई। इसमें हरिद्वार, हल्द्वानी, श्री महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून और एम्स ऋशिकेश में एक एक मरीज की मौत हुई। इसी के कोविड के चलते हुई कुल मौतों की संख्या 1097 तक पहुंच गई है।विभाग ने लोगों से त्यौहारी सीजन में खासकर अहतियात बतरने की अपील की है। खासकर मास्क और सोशल डिस्टेंस के मानकों का ख्याल रखने को कहा गया है।