कोरोना: उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन एक संक्रमित मरीज मिला, 48
देहरादून । उत्तराखंड में शुक्रवार को एक नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। हल्द्वानी के जिस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वो एक जमाती के संपर्क में आया था। शुक्रवार को कुल 361 सैंपल की रिपोर्ट आई। इसमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव और 360 की रिपोर्ट निगेटिव आईं। स्वास्थ्य विभाग के शुक्रवार को जारी बुलेटिन में एक सैंपल की रिपोर्ट को कोरोना पॉजिटिव बताया गया।हल्द्वानी निवासी 40 वर्षीय ये व्यक्ति एक जमाती के संपर्क में आया था। इस पर उसे आठ अप्रैल को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया। 9 अप्रैल को सैंपल भी लिया गया। उस समय रिपोर्ट निगेटिव आई। 14 दिन बाद जब दोबारा सैंपल लिया गया, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य में अभी तक 48 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इसमें 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। 23 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।अभी तक पूरे राज्य में 4767 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें 4239 केस निगेटिव आए हैं। 327 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है। एमडी एनएचएम और अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि शुक्रवार को भी 285 नये सैंपल लैब में जांच को भेजे गए हैं। इनमें 32 देहरादून, 92 हरिद्वार, 40 नैनीताल, 82 यूएसनगर जिले के हैं।246 सैंपल सरकारी लैब और 39 सैंपल प्राइवेट लैब में भेजे गए हैं। राज्य में 25 पॉजिटिव केस देहरादून, सात हरिद्वार, 10 नैनीताल, एक पौड़ी, चार यूएसनगर में पाए गए हैं। राज्य में कोरोना के हॉट स्पॉट देहरादून में सात, हरिद्वार में तीन, नैनीताल में एक स्थान है।