कोरोना:उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लगातार दूसरे दिन मिले 02 संक्रमित मरीज, 46 पहुंचा आंकड़ा
देहरादून। राज्य में कोरोना के नए मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को देहरादून के दो और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 46 पहुंच गया है। इसमें से आधे से अधिक 24 मरीज अकेले देहरादून जिले के हैं। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि सोमवार को हल्द्वानी मेडिकल कालेज, एम्स ऋषिकेश और प्राइवेट लैब से मिली कुल 109 सैंपल की रिपोर्ट में से 107 सैंपल नेगेटिव आए जबकि दो मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। अपर सचिव ने बताया कि दोनों कोरोना मरीज देहरादून की आजाद कॉलोनी के रहने वाले हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 46 पहुंच गई है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कोरोना के 18 मरीज अभी तक ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों से सोमवार को कुल 333 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।इसमें से सबसे अधिक 146 सैंपल हरिद्वार, 69 यूएस नगर, 58 नैनीताल, 45 सैंपल देहरादून जिले से, दो चमोली और एक पौड़ी जिले से जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य से अभी तक कुल 3677 लोगों की जांच कराई गई हैं जिसमें से 3228 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 46 मरीज कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। 469 लोगों की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है जबकि 567 लोगों को संदेह के आधार पर अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।