कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह बोले, उत्तराखंड को विशेष पैकेज दे केंद्र सरकार
ऋषिकेश । कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में प्रदेश और केंद्र सरकार को असफल बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड कोरोना और ब्लैक फंगस के साथ प्राकृतिक आपदा की चुनौती से जूझ रहा है, ऐसे में केंद्र सरकार को राज्य को विशेष पैकेज देना चाहिए। जिला और नगर कांग्रेस कमेटी ढालवाला-मुनीकीरेती की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष में ढालवाला में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के सहयोग से आयोजित शिविर में 40 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने रक्तदान शिविरों के माध्यम से ब्लड बैंकों में बनी रक्त की कमी को काफी हद तक पूरा करने का काम किया।