‘भाजपा और ‘आप’ को जनता की चिंता नहीं, चरम पर है महंगाई व भ्रष्टाचार’
नई दिल्ली । सुल्तानपुरी में स्टेडियम की जमीन को मॉल बनाने के लिए दिल्ली व केंद्र सरकार पर बेचने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलेबी चौक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बढ़ी महंगाई, भ्रष्टाचार, रेहड़ी-पटरी वालों को उजाड़ने, तोड़फोड़ व सीलिंग का भी विरोध करते हुए पुतले भी फूंके। प्रदर्शनकारियों को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन, पूर्व विधायक जयकिशन आदि कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया।
‘आप’ के मंत्री ने रुकवाया काम
अजय माकन ने कहा कि जलेबी चौक के इंदिरा गांधी पार्क में जय किशन ने विधायक रहते हुए डीडीए के उपाध्यक्ष से मिलकर स्टेडियम पास करवाया था और वर्क आर्डर होकर काम भी शुरू हो गया था, परंतु यहां से आम आदमी पार्टी के मंत्री ने काम रुकवा दिया था। अब भाजपा के नेता इस जमीन की नीलामी कर यहां मॉल बनवा रहे हैं। यहां मॉल बनने से यहां के बच्चे व युवा खेलने से वंचित हो जाएंगे। यहां के लोग भी चाहते है कि इस जमीन पर स्टेडियम या अस्पताल बनना चाहिए।
महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा शासित निगम की ओर से रेहड़ी-पटरी वालों को उजाड़ा जा रहा है। माकन ने कहा कि दोनों ही सरकारों और इनके नेताओं का दिल्ली की जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है। दिल्ली में सीलिंग व तोड़फोड़ से हाहाकार मचा हुआ है। महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है।
‘आप’ और भाजपा दलित विरोधी
पूर्व विधायक जयकिशन ने कहा कि आम आदमी पार्टी और भाजपा की दोनों ही सरकारें दलित विरोधी हैं। इनके शासनकाल में दलित, पिछड़े, युवा व मजदूर परेशान है। भाजपा ने कहा था कि 10 लाख नौकरियां देंगे पर किसी को रोजगार नहीं मिला। दलितों के अधिकार छीन लिए गए। उनके जाति प्रमाणपत्र पर रोक लगा दी गई। दलितों को मिलने वाले फ्लैटोंं की कीमत भी बढ़ा दी गई।
जनता की आखों में धूल झोंकी जा रही है
जयकिशन ने कहा कि बिजली-पानी के नाम पर दिल्ली की जनता की आखों में धूल झोंकी जा रही है। पहले बिल 60 से 66 दिन में आता था अब 26 से 30 दिन में आता है तो कम ही आएगा। वे यह नहीं देखते कि पहले मीटर एक हजार रुपये में लगता था अब चार हजार रुपये में लगता है।