कांग्रेस विधायक ने छोड़ी पार्टी

अहमदाबाद। गुजरात के सौराष्ट्र में राजकोट जसदन के विधायक कुंवरजी बावलिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। थकोली पटेल समाज के बड़े नेता थे। वह नेता विपक्ष पद न मिलने से नाराज थे। विट्ठल रादडिया के बाद कांग्रेस ने सौराष्ट्र में दूसरा बड़ा नेता गंवा दिया है। रादडिया भी 20 12 के चुनाव के बाद नेता विपक्ष बनना चाहते थे। तब शंकर सिंह वाघेला को बनाया गया था। इस बार कांग्रेस ने पाटीदार नेता को चुना है। अध्यक्ष पद पर भी युवा चेहरे अमित चावड़ा को बिठाने से वरिष्ठ व युवा नेताओं में खींचतान चल रही है। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल
गांधी से मुलाकात के बाद भी गुजरात के जसदन से पार्टी विधायक कुंवरजी बावलिया के बगावती तेवर कायम थे। बावलिया ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की थी। बकौल बावलिया समर्थकों ने उनसे नए विकल्प तलाश करने का आग्रह किया था। कुछ दिन पहले बावलिया ने प्रदेश कांग्रेस पर अपनी उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय नेतृत्व को एक पत्र लिखा था। बावलिया कांग्रेस से ही 1995 से 2007 तक लगातार विधायक रहे। वर्ष 2009 में वह राजकोट से सांसद चुने गए। 2017 में वह एक बार फिर राजकोट की जसदन विधानसभा से विधायक चुने गए थे। कोली समुदाय में वह मजबूत पकड़ रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *