कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजीव गांधी को याद कर श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनकी बेटी और कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने पिता के साथ ली हुई अंतिम तस्वीर शेयर की। तस्वीर ट्वीट करते हुए उन्हेंने अपने पिता से मिली सीख की भी चर्चा की, जिसे वह जीवन का उपहार मानती हैं।प्रियंका गांधी ने तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उन लोगों के प्रति दया का भाव रखो, जो आपके लिए निर्दयी हैं। यह जानने के लिए कि जीवन कितना उचित है, आप चाहे कितना भी अनुचित क्यों न हो, चलते रहना। चाहे कितना भी गहरा आसमान हो या फिर भयावह तूफान हो। ये मेरे पिता के जीवन के उपहार हैं’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा,’पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।’ आज ही के दिन राजीव गांधी एक चुनावी अभियान के दौरान तमिलनाडु में एक आत्मघाती हमले में मारे गए थे।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी राजीव गांधी को याद कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘एक सच्चे देशभक्त, उदार और परोपकारी पिता के पुत्र होने पर मुझे गर्व है। प्रधानमंत्री के रूप में राजीव जी ने देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया। अपनी दूरदेशी से देश के सशक्तीकरण के लिए उन्होंने ज़रूरी कदम उठाए।आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं स्नेह और कृतज्ञता से उन्हें सादर नमन करता हूं।’आज ही के दिन 21 मई 1991 को लोकसभा चुनावों से पूर्व तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के श्रीपेरूम्बुदूर गांव में चल रही देर रात एक चुनावी रैली के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी।