कांग्रेस ने फूंका सरकार व एमडीडीए का पुतला

देहरादून,। भाजपा सरकार के इशारे पर अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किये जाने के विरोध में देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में ऐस्लेहॉल चौक पर भाजपा सरकार व एमडीडीए का पुतला दहन किया। महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के दबाव में एमडीडीए द्वारा अतिक्रमण के नाम पर छोटे व्यापारियों के व्यापार को उजाड़ने का काम कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा उच्च न्यायालय के आदेशों की आड़ में अतिक्रमण विरोधी अभियान के नाम पर छोटे व्यापारियों को नोटिस जारी किये गये हैं तथा कुछ के निर्माण ध्वस्त कर उनकी रोजी-रोटी पर लात मारने का काम किया गया है जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है।उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण व स्थानीय प्रशासन ने तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए यहां के मूल निवासियों, कमजोर व मध्यम वर्ग के लोगों के घरों व छोटे-छोटे व्यापारियों की दुकानों को ध्वस्त करने के नोटिस जारी किये गये हैं इससे भाजपा का गरीब एवं व्यापारी विरोधी चेहरा बेनकाब होता है। भारतीय जनता पार्टी सरकार के दिशा निर्देश में मसूरी देहरादून प्राधिकरण द्वारा जिस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है उससे छोटे व्यापारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीब, मंझोले व्यापारियों, बेरोजगार का उत्पीड़न कतई बर्दास्त नहीं करेगी तथा सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेगी। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण एक तरफ देश में बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है वहीं भाजपा शासित राज्यों में छोटे-छोटे व्यापार से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे लोगों के रोजगार को उजाड़ कर उनके पेट पर लात मारने का काम किया जा रहा है।पुतला दहन करने वालों में महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश सचिव, शांति रावत, प्रदेश सचिव राजेश पाण्डे, दीप बोहरा, राजेश चमोली, प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह, संदीप चमोली, ललित भद्री, संजय काला, डॉ0 प्रदीप जोशी, नागेश रतूड़ी, प्रदेश प्रवक्ता शोभाराम, रॉबिन पुण्डीर, पार्षद नीनू सहगल, सुमित्रा ध्यानी, अर्जुन सोनकर, आनन्द त्यागी, कमलेश रमन, विपुल नौटियाल, जितेन्द्र बडथ्वाल, सीताराम नौटियाल, रईस अहमद, जगदीश चौहान, मनमोहन शर्मा, संतोश सैनी, विनीत त्यागी, सुधीर सुनेहरा, गुलशेर मुन्ना भाई, सुनील बांगा, जावेद, राजू मौर्य, विरेन्द्र नेगी, अरूण शर्मा, पुनीत कुमार, मो0 अफाक, नियाजु, शानू, फिरोज, रिजवान, सन्नी, शहबाज, शेरा, शिवम, रईस अहमद, प्रियांशु, श्रीराम अरोड़ा, आजाद, विरेन्द्र बिष्ट, राजेन्द्र खन्ना, विजय गुप्ता, अनिल रस्तोगी, इन्द्र मोहन, मुकेश सोनकर, सुरेन्द्र रावत, संतोश सैनी, सोम प्रकाश शर्मा, राकेश महेन्दू्र आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *