कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, निर्वाचन आयोग से की शिकायत

देहरादून, । कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए इसकी शिकायत भारत निर्वाचन आयोग से की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमण्डल ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग के नाम प्रेषित ज्ञापन उत्तराखण्ड निर्वाचन आयोग को सौंपा।  निर्वाचन आयोग को दिए गए शिकायती पत्र में कांग्रेस ने कहा है कि देश में 19 मई को लोकसभा का अंतिम चरण का चुनाव होना है, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट बनारस भी है। अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार 17 मई को सांय 5 बजे बंद हो चुका है। चुनाव प्रचार बंद होने के बाद किसी भी परोक्ष और अपरोक्ष माध्यम से प्रत्याशी द्वारा अपना प्रचार कर मतदाताओं को आकर्षित करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। आज 18 मई को पीएम नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम के दर्शन के बहाने आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह से इस यात्रा को सरकारी चैनल दूरदर्शन सहित विभिन्न चैनलों से प्रचारित कराकर अपने लोकसभा क्षेत्र जो स्वयं भी शि की नगरी एवं ज्योतिर्लिंग है के मतदाताओं सहित देश के अन्य लोकसभा सीटों में हो रहे अंतिम चरण के मतदाताओं को आकर्षित कर रहे हैं। इस कार्य में सरकारी चैनल दूरदर्शन सहित अन्य चैनलों को सरकारी खर्चे और सुविधाएं प्रदान कर प्रधानमंत्री के दौरे का प्रचार-प्रचार कराया जा रहा है, जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है। उत्तराखंड निवार्चन आयोग के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग को ज्ञापन भेजने वाले प्रतिनिधिमण्डल में विधायक मनोज रावत, उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, महामंत्री गोदावरी थापली, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रभुलाल बहुगुणा, प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 आर0 पी0 रतूड़ी, गरिमा महरा दसौनी, शोभाराम, राजेश शर्मा, प्रदेश सचिव भरत शर्मा, दीप बोहरा जगदीश चौहान आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *