गिरासू भवनों को गिराने की कार्यवाही शीघ्रता से पूरी करेंः डीएम
देहरादून,। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात के सीजन में जहां पर भी बड़ी अथवा आंशिक रूप से किसी प्रकार की मानवीय, पशुधन अथवा फसल इत्यादि की क्षति होती है तो उन मामलों में मुआवजा तथा दी जाने वाली आर्थिक सहायता तत्काल प्रभाव से प्रदान की जाय साथ ही वर्षा की प्रकृति को देखते हुए समस्त कार्मिकों को अलर्ट रहने तथा विभिन्न क्षेत्रों से बराबर अपडेट प्राप्त करते रहने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर मजिस्टेªट को निर्देशित किया कि नगर निगम के समन्वय से शहर में चिन्हित किये गये गिरासू भवनों को गिराने की कार्यवाही शीघ्रता से पूरी करें। इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गिरीश चन्द्र गुणवंत, नगर मिजिस्टेªट कुश्म चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ मनोज उपे्रती सहित विभिन्न क्षेत्रों के उप जिलाधिकारी और चिकित्साधिकारी उपस्थित थे।