कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या सृजन महोत्सव कार्यक्रम में हुई शामिल

ऋषिकेश, । प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ऋषिकेश पहुंची जहां उन्होंने अभ्युदय संस्थान द्वारा आयोजित पांच दिवसीय सृजन महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा मंत्री रेखा आर्या का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।इस मौके पर संस्था द्वारा जहां लोगों के लिए निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर, हस्तशिल्प से बनी अनेक वस्तु की जानकारी के लिए स्टाल लगाएं गए हैं वहीं मनोरंजन के लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। बता दें कि अभ्युदय संस्था द्वारा पूर्णानंद खेल मैदान में 13 फरवरी तक पांच दिवसीय सृजन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य द्वारा कहा गया कि ऐसे आयोजन समाज मे होते रहने चाहिए। ऐसे आयोजनों से समाज को एक नई दृष्टि के साथ एक नया संकल्प प्राप्त होता है। कहा कि आज वर्तमान वक्त में समाज को नई दिशा देने का कार्य अभुदय संस्था द्वारा किया जा रहा है जो कि प्रशंसनीय है।सृजन महोत्सव में जहां हंस फाउंडेशन द्वारा निशुल्क नेत्र जाँच शिविर लगाया गया है वहीं पतंजलि द्वारा औषधि शिविर लगाया गए है। इस अवसर पर यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट, शांतिकुंज की 1008 आदरणीय गायत्री दीदी, पूर्व विधायक मुकेश कोली सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *