राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन के साथ लगाये पूरे प्रपत्र : जिलापूर्ति अधिकारी
देहरादून। राशन कार्ड बनवाने में हो रहे विलम्ब के लिए नई व्यवस्था के तहत यदि कोई व्यक्ति परिवार से अलग राशन कार्ड बनवाना चाहता है तो उसे रसोई गैस व बिजली कनेक्शन की रसीद आवेदन के साथ अनिवार्य रूप से लगानी होगी। साथ ही राशन कार्ड में कोई त्रुटि न रह जाए इसके लिए सत्यापन कराया जा रहा है। इस कड़ी में जिलापूर्ति अधिकारी जसवन्त सिंह कंडारी ने कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है नए राशन कार्ड बनवाने वाले लोगों के लिए गैस और बिजली बिल की रसीद जमा करना अनिवार्य है। अगर कोई सदस्य परिवार से अलग राशन कार्ड बनवाना चाहता है तो उसे बिजली और रसोई गैस कनेक्शन की रसीद अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी। तभी उस सदस्य का नया राशन कार्ड बनाया जाएगा। विभाग में राशन कार्ड बनाने व नवीनीकरण का कार्य तीव्र गति से जारी है।