कंपनियों को अब नए कर्मचारियों के बारे में EPFO को देनी होगी ऑनलाइन जानकारी

नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने कामकाज को पेपरलेस बनाकर ज्यादा से ज्यादा सुविधाजनक करने की कोशिशों में जुटा हुआ है. इसी के तहत अब यह फैसला लिया गया है कि कंपनियों को 1 अक्टूबर, 2017 से अपने नए कर्मचारियों के बारे में ईपीएफओ को सभी ब्योरा ऑनलाइन देंगे. ईपीएफओ ने फॉर्म-9 भरने का काम खत्म करने का फैसला किया है. यह फॉर्म घोषणापत्र की तरह होता है, जिसमें व्यक्ति (कर्मचारी) संबंधित कंपनी में रोजगार की जानकारी देता है, जहां पेंशन योजना अमल में है. संगठित क्षेत्र के नियोक्ता को अपने नए कर्मचारियों के बारे में जानकारी देने के लिए फिलहाल फॉर्म-9 दस्ती जमा करवाना होता है.

ईपीएफओ संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा की कई योजनायें चलाता है. इनमें कर्मचारी भविष्य निधि, पेंशन और बीमा योजनाएं प्रमुख हैं. संगठन पीएफ निकासी की सेवा को पहले ही ऑनलाइन कर चुका है.

डिजिटल इंडिया पहल के तहत ईपीएफओ अगले साल अगस्त तक पूरी तरह से पेपरलेस हो जाएगा. इससे कोष के पांच करोड़ अंशधारकों के लिए सेवाओं में काफी सुधार आएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *