अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण में आम जन मानस का सहयोग जरूरी : ओमप्रकाश
देहरादून, । अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि मा.न्यायालय के निर्देशों के क्रम में देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर निगम देहरादून एवं जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जन सामान्य हेतु बनाये गये फुटपाथों, गलियों, सड़कों एवं अन्य स्थलों पर किये गये अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य किया जा रहा है। गुरूवार को इस अभियान के अन्तर्गत 70 अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण व 115 अतिक्रमणों के चिन्हीकरण व 07 अवैध भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित किया गया है। इस प्रकार अब तक कुल 2266 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 4789 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 95 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित किया जा चुका है। अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने कहा कि यूपीसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि देहरादून शहर में अतिक्रमण की परिधी में आ रहे ट्रांसफार्मर, बिजली की लाइन, विद्युत पोल, एचटी व एलटी लाइनें आदि को हटाने के कार्य में तेजी लाई जाए। अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने यूपीसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन-जिन ट्रांसफार्मर, बिजली की लाइन, विद्युत पोल, एचटी व एलटी लाइनों में लाल निशान लगाये गये है, उन्हें तीव्र गति से हटाया जाए। इसके साथ ही अन्य विभाग भी अपने से संबंधित कार्य को समयबद्धता के साथ शुरू करेंगे। जिसमें सड़कों का चौड़ीकरण, डामरीकरण, सौंदर्यीकरण आदि कार्य किये जायेंगे। श्री ओमप्रकाश ने लो.नि.वि. के अधिकारियों को सड़क के समतलीकरण का कार्य भी शुरू करने के निर्देश दिये है, ताकि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। श्री ओमप्रकाश ने आयुक्त नगर निगम को ध्वस्त किये गये भवनों, बाउंड्रीवॉल आदि का मलबा सड़को से हटाने के कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण में आम जन मानस का सहयोग निरन्तर शासन-प्रशासन को मिल रहा है।