सरहद की निगाहबानी को तैयार देश के भावी सैन्य अफसर
देहरादून : देश के भावी सैन्य अफसर सरहद की निगाहबानी को तैयार हैं। आइएमए गीत की धुन पर उन्होंने शानदार परेड का प्रदर्शन किया। परेड में सधे हुए कदम और शानदार ड्रिल ने जेंटलमैन कैडेटों के आइएमए में लिए प्रशिक्षण को सार्थक साबित किया। आइएमए कमांडेंट ले जनरल एसके झा ने परेड की सलामी ली।
भारतीय सेना को इस शनिवार 409 युवा अफसरों की टोली मिल जाएगी। इसके अलावा मित्र देशों के 78 कैडेट भी आइएमए से कड़ा प्रशिक्षण लेकर अपनी-अपनी सेना का हिस्सा बनेंगे। मुख्य परेड से पहले अकादमी में कमांडेंट परेड का आयोजन किया गया। इसे पासिंग आउट परेड की अंतिम रिहर्सल के रूप में देखा जाता है।
कमांडेंट ने कहा कि कैडेटों ने कड़ी मेहनत के बाद यह सम्मान हासिल किया है। उन्हें चरित्र, सामर्थ्य, प्रतिबद्धता व संवेदना के सेना के मूल्यों को भी जीवन में आत्मसात करना होगा। उन्होंने कहा कि अंतिम पग भरते ही कैडेट भारतीय सेना का अभिन्न अंग बन जाएंगे और देश की उम्मीदें उन पर टिकी हैं।
ऐसे में देश के मान-सम्मान को आंच न आए यह उनकी पहली जिम्मेदारी है। वर्दी में होने के नाते उन्हें समाज के साथ ही राष्ट्र निर्माण में भी योगदान देना है। इस दौरान सेवारत व सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी, स्कूली बच्चे व कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।