शहीदों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सामूहिक रूप से मुंडवाये बाल 

देहरादून, । पुलवामा हमले में शहीद जवानों का देहरादून में दसवां बनाया गया, जिसमें लोगां ने अपने बाल मुंडवाकर हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही सरकार से आग्रह किया की जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा आतंकियों के खिलाफ कड़ी करवाई कर घाटी में शांति का माहौल बनाया जाए। देहरादून में अपना परिवार व हिन्दू वाहिनी के सदस्यों ने सामूहिक रूप से मुंडन कराया। मुंडन कार्यक्रम रायपुर निकट शिव मंदिर में कराया गया। कार्यक्रम में सैकड़ां की संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस दौरान भारत माता की जय, वंदेमातरम, वीर शहीद अमर रहे के नारे लगते रहे। इस दौरान हिन्दू वाहिनी के गोविन्द बढ़वा ने कहा कि अब आतंकवादियां को सबक सिखाने का समय खत्म हो गया। अब सबक की जगह आर पार की लड़ाई ही बची है। अब आतंकवादियां और उनके आकाआें के खात्मा का समय है। धर्म गुरु शशि कांत दुबे ने जिन्होंने पूरे कार्यक्रम का आयोजन कराया उन्होंने कहा कि यह आतंकवाद के खिलाफ अंतिम मुंडन संस्कार है। इसके बाद मुंडन की दुश्मनों की बारी है। इस दौरान अपना परिवार के अध्यक्ष पुरुषोत्तम भट्ट ने बताया कि वीर शहीदों के श्रद्धांजलि के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 26 फरवरी को सामूहिक रूप से एक शांति यज्ञ पाठ (हवन) किया जा रहा है, सुबह 9 बजे से यह यज्ञ प्रारम्भ होगा। यह कार्यक्रम मोहनी रोड लास्ट में पुल के सामने आयोजित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *