कैबिनेट बैठक आज: लगेगी सीएनजी साढ़े तीन रुपये किलो सस्ती करने पर मुहर
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में बढ़ते प्रदुषण को कम करने को प्रदेश सरकार तरीका तलाश रही है। प्रदूषण कम करने के सरकार कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) साढ़े तीन रुपये किलोग्राम सस्ती कर सकती है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस दिशा में कदम बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा और कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लाने की तैयारी है।
सीएनजी तैयार करने में नेचुरल गैस पर 32 प्रतिशत कर लगता है। सूत्रों के मुताबिक सरकार इसे घटाकर दस प्रतिशत करने जा रही है। इससे विसंगति दूर होगी और सीएनजी प्रति किलोग्राम साढ़े तीन रुपये सस्ती होगी। इसके अलावा इलाहाबाद में एक पंच सितारा होटल बनाने की तैयारी है। वर्ष 2019 में कुंभ को देखते हुए सरकार संगम नगरी में विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में प्रयत्नशील है। इस पंचसितारा होटल के लिए नजूल की जमीन इलाहाबाद विकास प्राधिकरण को देने का प्रस्ताव आ सकता है।
इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण क्षेत्र में निवेश जुटाने के लिए उप्र इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी, 2018 को मंजूरी मिल सकती है।
वहीं औषधि क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने और सूबे में फार्मास्यूटिकल पार्क विकसित करने के मकसद से उप्र फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री पालिसी, 2018 के प्रारूप को भी अनुमोदित किया जा सकता है। कैबिनेट मुख्यमंत्री हथकरघा बुनकर सम्मान योजना को भी हरी झंडी दिखा सकती है।
गोरखपुर में पिपराइच और बस्ती में मुंडेरवा की चीनी मिलों में को-जेनरेशन प्लांट की स्थापना संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। पिछली सपा सरकार में नगर विकास मंत्री के निर्देश पर एक अधिशासी अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया था। इस अधिकारी की बहाली का प्रस्ताव भी कैबिनेट बैठक में आ सकता है।