सीएम योगी आदित्यनाथ की आज तीन जिलों में चुनावी सभा
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में अपना सब कुछ झोंक दिया है। विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी सफलता के सिलसिले को बरकरार रखने के इरादे से योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव में भी पार्टी को बड़ी जीत दिलाने के इरादे से प्रचार में लगे हैं। इसी क्रम में आज उनकी बाराबंकी, लखीमपुर खीरी तथा बरेली में चुनावी सभा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बाराबंकी के साथ ही लखीमपुर खीरी तथा बरेली में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे। इन जिलों में मतदान अंतिम चरण यानी 29 नवंबर को होगा। उनका आज बाराबंकी में दिन में 11 से 12 बजे तक का कार्यक्रम है। यहां पर वह राजकीय इंटर कालेज के मैदान पर एक चुनावी जनसभा करेंगे।
दिन में एक से दो बजे तक उनका लखीमपुर खीरी जिले में जनसभा करने का कार्यक्रम है। वह यहां के विलोभी मेमोरियल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद वह दोपहर 3.20 बजे से शाम 4.20 बजे तक बरेली कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनका बरेली में रात्रि प्रवास का भी कार्यक्रम है। बरेली में शाम को 7.30 बजे से रात 9 बजे तक अशोका फार्म में प्रबुद्ध वर्ग से मुलाकात और वार्ता का कार्यक्रम है।
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न होना है। पहले चरण का मतदान 22 नवम्बर को पूरा हो चुका है। दूसरे चरण के लिए कल लखनऊ सहित 24 जिलों में मतदान होगा।