सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी इन्वेस्टर्स समिट को लेकर बेहद गंभीर, मुंबई में बैंकर्स से मिले
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में 21 व 22 फरवरी को होने वाली इन्वेस्टर्स मीट को लेकर बेहद गंभीर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर आज मुम्बई में बैंकर्स के साथ बैठक भी की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में 21 व 22 फरवरी को होने वाली इन्वेस्टर्स मीट के लिए मुम्बई गए हैं। मुंबई के ट्राइडेंट होटल में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018 के लिए बैंकर्स के साथ बैठक में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना तथा मुख्य सचिव राजीव कुमार भी थे। बैंकर्स के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में व्यापक संभावनाएं है। बुलंदशहर के जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने जा रहा है। इसके साथ ही मेरठ से दिल्ली के बीच रैपिड रेल बनने जा रही है। इसके अलावा भी यूपी में असीम संभावनाएं हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैंकर्स को यूपी सरकार के विकास कार्यों की जानकारी दी और सभी को उत्तर प्रदेश में रीजनल ऑफिस खोलने के लिए आमंत्रित किया। आज उनका मुंबई में रोड शो का भी कार्यक्रम है।
इससे पहले कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के साथ प्रदेश के औद्योगिक उत्पादन आयुक्त अनूप चंद्र पाण्डेय ने हैदराबाद में यूपी इन्वेस्टर्स मीट 2018 को लेकर दौरा किया था। इस दौरान तेलंगाना के कुछ प्रमुख औद्योगिक घरानों के साथ बैठक की थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल विधानसभा के सत्र के बाद लखनऊ से रवाना हो गए थे। उन्होंने कर्नाटक के हुबली में परिर्वतन यात्रा को भी संबोधित किया था।