सीएम त्रिवेंद्र रावत ने फूड फेस्टिवल का उद्घाटन किया

मसूरी । रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल में शिरकत करने के लिए मसूरी पहुंचे। मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल के पांचवें दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मसूरी पहुंचे जहां पर उन्होंने फुड फेस्टिवल का उद्घाटन किया व गढवाली उत्पादों से बने विभिन्न पकवानों का स्वाद भी चखा। वहीं इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में   प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि सीएए का उतराखंड में कोई प्रभाव नहीं है लेकिन मैं कांग्रेस के लोगो से कहना चाहता हूं कि मंहात्मा गांधी ने आजादी के बाद अपनी प्रार्थना सभा में कहा था कि जो हिंदु पाकिस्तान में रह गये है अगर वह भारत में आना चाहते हैं उन्हें भारत में आने दिया जाना चाहिए व उन्हें नौकरी भी दी जानी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि मसूरी में जब से विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है तब से लगातार मसूरी का पर्यटन बढ रहा है और आगे इसे और बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने 13 डिस्टीनेशन बनाने पर कहा कि उसमें तैयारी चल रही है उसकी अभी डीपीआर तैयार हो रही है। यह दीर्घकालिक योजना है। इसमें लंबा समय लगेगा अभी टिहरी के लिए 12 सौ करोड़ का प्रोजक्ट स्वीकृत किया गया हैं। वहीं उन्होंने पहाड़ी उत्पादों के लिए बाजार बनाने के बारे में कहा कि प्रदेश में करीब पांच स्थानों पर यह बनाया जा रहा है जिसमें उत्तराखंड के उत्पादों की भारी मांग है अभी गोचर मेले में करीब छह करोड से अधिक का पहाड़ी उत्पाद बिका है। जैविक खेती के लिए प्रदेश में 22 ब्लाक बनाये गये हैं जहां पूरी तरह रासायनिक खादों पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं गंगा किनारे के दो सौ गांव भी चिन्हित किए गये है जहां पर भी जैविक खेती को बढावा दिया जा रहा है। वहां पर भी रासायनिक प्रतिबंध लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *