सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी
देहरादून। उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के विभिन्न शहरों में आज सोमवार को प्रेम सौहार्द व भाईचारे के साथ होली का पर्व मनाया गया। प्रदेश के विभिन्न शहरों में लोक प्रचलित परम्पराओं के अनुसार हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाया गया। रंगों की इन्द्रधनुषी फुहारों व अबीर-गुलाल के बीच लोगों ने एक-दूसरे को होली की बधाई दी। होली के मौके पर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहा। कोरोना माहमारी की बीच लोगों में उत्साह की कमी नहीं हुई और उन्होंने एक-दूसरे के घर जाकर बधाई दी। लोगों ने रंग-अबीर व गुलाल लगाये, गुझिया, पापड़ सहित पारंपरिक पकवानों दावत उड़ाई। सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं।देहरादून के कैंट क्षेत्र में 12 गढ़वाल राइफल के जवानो संग होली कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने होली मनाई। सभी ने आपस में गले मिलकर एक-दूसरे को होली की बधाईयां व शुभकामनायें दी। इससे पहले, रविवार को गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक सुबह से ही लोगों ने होलिका की पूजा-अर्चना कर परिक्रमा की। इसके बाद शाम को प्रमुख चौराहों और कॉलोनियों में होलिका दहन की गई। शहर में कई जगहों पर होलिका दहन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। बता दें कि होली का उत्साह भारत-चीन सीमा से सटी अग्रिम चौकियों में भी दिखा। यहां जवानों ने सामूहिक मिलन कार्यक्रमों का आयोजन कर होली गायन किया गया और एक दूसरे को बधाई दी गई। शहरवासियों ने मास्क पहनकर और कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए एकदूसरे को बधाई दी।