सीएम ने स्मार्ट सिटी के काम का जायजा लिया
देहरादून । देहरादून उत्तराखंड का अकेला शहर है, जो स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल है. देहरादून नगर निगम के 10 वॉर्ड में स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है. केंद्र की स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट स्कीम के तहत ये काम हो रहा है. जिसमें देश के 100 शहरों में देहरादून भी शुमार है. मंगलवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कामों का जायजा लिया और खुद प्रोजेक्ट साइट पर जाकर निरीक्षण किया. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि काम पूरी गुणवत्ता के साथ तेजी से होना चाहिए. सीएम ने कहा कि काम में तेजी की वजह से ही देहरादून 100 शहरों में से 13वें नंबर पर आया है।मुख्यमंत्री ने खासतौर पर परेड ग्राउंड में चल रहे काम को देखा जो शहर के बीचों-बीच है. परेड ग्राउंड न सिर्फ देहरादून की पहचान है, बल्कि बड़े मेलों से लेकर राजनीतिक रैलियों के प्रोग्राम इसी ग्राउंड में होते हैं. अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में इसे भी डेवलप किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि देहरादून प्रधानमंत्री मोदी के स्मार्ट सिटी के सपने को पूरा करेगा।