सीएम धामी ने सुनीं जनसमस्याएं, साईं मन्दिर में की पूजा-अर्चना

खटीमा,। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद भम्रण के तीसरे दिन मंगलवार को नंगला तराई स्थित आवास में प्रातःकाल में आम जनता की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। श्री धामी ने विभिन्न क्षेत्रों से आई जनता से भी मुलाकात की।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री साईं मन्दिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और प्रदेश व देश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली, चहुमुँखीं विकास, प्रदेश में  के पर्यटन सीजन शांतिपूर्ण संचालन के लिए प्रार्थना करने की व साईं बाबा के सामने अर्जी भी लगाई। इसके पश्चात श्री धामी राधा स्वामी सतसंग व्यास मैदान हैलीपेड पहुॅचे, जहॉ पर सरस्वती विद्या मन्दिर के विद्यार्थियों ने स्कूल की बालकनी से मुख्यमंत्री का उत्साह व उमंग से नारे लगाकर स्वागत किया और मुख्यमंत्री ने विद्यालय के समीप पहुॅचकर हाथ हिलाकर विद्यार्थियों का अभिवादन किया। इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, उप जिलाधिकारी रविन्द्र बिष्ट सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *