विधायक के समक्ष रखी शहर की समस्याएं ,नई टिहरी शहर पर्यटन से जोड़ने की मांग
टिहरी। नई टिहरी व्यापार मंडलाध्यक्ष ने व्यापारियों की समस्याओ को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि नई टिहरी में आये दिन व्यापार घटने की वजह से व्यापारी पलायन करने को मजबूर है। उन्होंने नई टिहरी शहर पर्यटन से जोड़ने की मांग की है।गुरुवार को नई टिहरी व्यापार मंडलाध्यक्ष ज्योति डोभाल टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय को शहर की समस्याओं से अवगत करवाते हुये ढाइजर में इको पार्क निर्माण, छामुंड बैंड से कोटी कालोनी तक रोपवे निर्माण, शहर में वाहन पार्किंग, मेडिकल कॉलेज खुलवाने की मांग की। कहा पर्यटक चंबा- पुरानी टिहरी-कोटी कॉलोनी सड़क मार्ग से सीधे चारधाम के लिये निकल जाते है, जिससे नई टिहरी के व्यापारियों को यात्रा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। शहर में पर्यटकों को आकर्षित करने के अब कुछ भी नहीं बन पाया है। उन्होंने विधायक से नई टिहरी शहर को पर्यटन सक्रिट से जोड़ने तथा केंद्र सरकार की पर्यटन से संबधिंत योजनाओं में नई टिहरी शहर को शामिल किये जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में संगठन महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज चमोली आदि शामिल थे।