उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, और पूर्व मुख्यमंत्री शौकित
देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पंजाब के अमृतसर में हुए रेल हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि अमृतसर में रावण दहन के दौरान भगदड़ से कुछ लोगों के ट्रेन की चपेट में आने का समाचार बेहद दुखद और पीड़ादायक है। दशहरे पर घटी इस दुखद घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि वह हादसे में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना करते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अमृतसर में भीषणतम रेल हादसे में 58 लोगों की रेल से कटकर मरने की अत्यधिक दुखद और हृदय विदारक खबर आई है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में घायलों के लिए राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही कई लोग इस हादसे में घायल लोगों की सहायता कर रहे हैं। हरीश रावत ने कहा कि हम लोग भगवान से प्रार्थना करते हैं कि घायलों को बचाया जा सके। अमृतसर में धोबी घाट के निकट जोड़ा फाटक के पास रेलवे लाइन पर खड़े होकर रावण पुतला दहन देख रहे 58 लोगों की मौत हो गई।