चौहान ने दिये विद्यार्थियों को टिप्स
भोपाल। करियर काउंसलिंग कार्यक्रम के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्यार्थियों से बात की। उन्होंने विद्यार्थियों को क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, महाकवि कालिदास और तुलसीदासजी सहित कई लोगों के उदारण दिए। उन्होंने कहा आपके लिए सफलता का कोई एक नहीं कई रास्ते हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में अपना नाम बनाया, आप भी पसंदीदा क्षेत्र में नाम बना सकते हैं। देश में एक तरफ बेरोजगारी है तो दूसरे तरफ ऐसे लोगों की कमी है जो स्किल्ड हों। इतने तरह की आवश्यक्ताएं है कि कई बार इसके लिए बाहर से लोग बुलाने पड़ते हैं। हमने 70 प्रतिशत से ज्यादा लाने वाले बच्चों के लिए मेधावी विद्यार्थी योजना बनाई है, लेकिन 70 से कम लाने वाले गरीब परिवार के बच्चों के लिए भी हम योजना ला रहे हैं। गरीब परिवार और निम्न मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चों को इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि भगवान ने सबको समान बुद्धि दी है, आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए। कई बच्चे सोचते हैं कि मैं कुछ नहीं कर सकता और थर्ड डिवीजन और ग्रेस में भी संतुष्ट हो जाते हैं, ऐसे बच्चे आगे नहीं बढ़ सकते हैं।