कूर्माचल परिषद देहरादून को कुलपति ने दिलाई शपथ

देहरादून,  कूर्मांचल भवन, देहरादून में नव निर्वाचित कार्यकारिणी को रविवार, 15 दिसम्बर 2019  बजे शपथ ग्रहण – तद्परांत सुन्दर काण्ड की भव्य प्रस्तुति आयोजित की गई, कुलपति एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी देहरादून द्वारा पद की शपथ दिलाई गई, इस अवसर पर अध्यक्ष   कमल रजवार,  महासचिव चंद्रशेखर जोशी, उपाध्यक्ष-एडवोकेट ललित मोहन जोशी,  वरिष्ठ उपाध्यक्ष -पुष्पा बिष्ट, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कांडपाल, सह सचिव -आरएस बिरोरिया, डॉ0 एचसी शाह सांस्कृतिक सचिव (पुरुष), बबिता शाह लोहनी-सा0 सचिव (महिला),  प्रचार-प्रसार सचिव – गगन गुजन वर्मा, लीला बिष्ट- प्रचार प्रसार सचिव (महिला) ने पद की शपथ ली,  -उत्तराखण्ड की अग्रणी संस्था केन्द्रीय कूर्माचल परिषद की नव निर्वाचित  कार्यकारिणी को डॉ हेम चंद्र पांडेय कुलपति एचएनबी मेडिकल विश्व विद्यालय, देहरादून द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई, ज्ञात हो कि द्विवार्षिक अधिवेशन उपरांत द्विवार्शिक चुनाव 1 दिसम्बर 2019 को वर्ष 2019-2022 हेतु कूर्माचल भवन में सम्पन्न हुए , जिसमे नई कार्यकारिणी  निर्वाचित हुई है, कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह उपरांत सुंदर कांड का भव्य आयोजन हुआ, नव कार्यकारिणी को आशीर्वाद, मुबारकबाद, शुभकामनाये देने हेतु अनेक वरिष्ठ जन पधारे,  जिसमे आरएस परिहार, जेएस मटेला, गम्भीर सिंह रावत, चंद्रशेखर पंन्त, डॉ0 एके मिश्रा, हरीश सनवाल, हरिबल्लभ अवस्थी, दामोदर कांडपाल, प्रकाश लोशाली, शोबन सिंह ठठोला, प्रोफेसर डॉ जीएस रजवार समेत गणमान्य जन उपस्थित रहे,  उत्तराखण्ड की समृद्व सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखने तथा समाज सेवा के कार्य में अग्रणी कूर्माचल परिषद की नई कार्यकारिणी को बधाइयों का तांता लगा रहा। कूर्माचल परिषद की समस्त शाखाओ के सभी सदस्यगण, पदाधिकारीगण सभी इस अवसर पर उपस्थित थे सभी ने  मधुर सुन्दर काण्ड का श्रवण का  आनन्द लिया,  महासचिव चंद्रशेखर जोशी ने कहा कि 29 दिसंबर रविवार को कूर्मांचल भवन देहरादून में प्रात; 11 बजे से नव निर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम कार्यकारिणी बैठक आहूत की गई है, जिसमे कूर्मांचल भवन संयोजक इंचार्ज की नियुक्ति के अलावा तकनीकी  कमेटियों समेत अनेक कमेटियों का गठन कर दिया जाएगा तथा केंद्रीय परिषद में रिक्त पदों पर भी सक्रिय सदस्यो का मनोनयन कर दिया जाएगा, !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *