मुजफ्फरनगर में कृषि विज्ञान केन्द्र

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 31 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक में चार प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रस्तावों के बारे में जानकारी दी। मुजफ्फरनगर जिले के खतौली और चितौड़ा में कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित करने के लिए सिंचाई विभाग की जमीन हस्तांतरित करने के प्रस्ताव समेत चार प्रस्तावों पर मुहर लगी है।
भदोही कार्पेट एक्सपो मार्ट प्रबंधन एवं संचालन के प्रस्ताव को भीमंजूरी मिली है।दुधवा पर्यटन स्थल के लिए 63.65 किमी की सड़क का चौड़ीकरण और 2 लेन करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली।  लखीमपुर खीरी से दुधवा तक सड़क बनेगी। इसी तरह सह आचार्य, आचार्य के लिए उच्च शिक्षा में सलेक्शन नियमों में बदलाव किया गया। स्व वित्त पोषित महाविद्यालयों में प्राचार्य पद के लिए संशोधन प्रस्ताव पास हुआ। पिछले हफ्ते कैबिनेट बैठक में सात अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी थी। इनमें चिकित्सा शिक्षा विभाग में बजट को मंजूरी, मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज के बजट को मंजूरी, बुंदेलखंड मे 14800 करोड़ की पेयजल योजना को मंजूरी। कुंभ मेले में अखाड़ों के स्थाई निर्माण के लिए बजट के प्रस्ताव और मैनपुरी में सैनिक स्कूल खोलने के लिए 10 करोड़ रुपये के बजट प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *