सत्येंद्र जैन से पूछताछ कर सकती है सीबीआइ, सहयोग न करने पर गिरफ्तारी संभव

नई दिल्ली । पिछले दिनों दिल्ली डेंटल काउंसिल के रजिस्ट्रार के यहां छापेमारी में सीबीआइ को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कुछ ऐसे दस्तावेज हाथ लगे हैं, जो उनकी मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। सीबीआइ इस हफ्ते कभी भी जैन को पूछताछ के लिए बुला सकती है।

जैन हो सकते हैं गिरफ्तार 

सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में सहयोग नहीं करने की सूरत में जैन की गिरफ्तारी भी हो सकती है। जांच एजेंसी को भी अब लगने लगा है कि पिछले वर्ष जब उसकी और आयकर विभाग की टीम ने जैन के घर और दफ्तर पर छापा मारा था तो उस समय उन्होंने अपनी सपत्ति से जुड़े कुछ दस्तावेज, चेकबुक और नकद डेंटल काउंसिल के रजिस्ट्रार के लॉकर में रखवा दिए थे।

सीएम केजरीवाल के करीबी माने जाते हैं जैन 

सत्येंद्र जैन को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काफी करीबी और विश्वासपात्र मंत्री माने जाते हैं। जैन, केजरीवाल मंत्रिमडल के अकेले ऐसे चेहरे बनकर उभरे हैं, जो लगातार विवादों में रहने के बावजूद मंत्री पद बचाए हुए हैं, लेकिन इस बार हालात थोड़े अलग हैं। आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता खारिज होने के बाद इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को देखते हुए पार्टी इस बार जैन को लेकर कोई जोखिम उठाने के मूड में नहीं है।

सीबीआइ ने बरामद किए अहम दस्तावेज 

बता दें कि सीबीआइ को जैन के खिलाफ जो दस्तावेज मिले हैं, उनमें तीन उनकी संपत्तियों से संबंधित हैं। इनमें 12 बीघा दो बिस्वा और आठ बीघा 17 बिस्वा जमीन की खरीद के दस्तावेज और 14 बीघा जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी के कागजात शामिल हैं। ये जमीने बाहरी दिल्ली के कराला गांव में हैं। इसके अलावा लगभग दो करोड़ रुपये की डिपोजिट स्लिप व 41 चेक बुक बरामद की गई हैं।

जैन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग

सत्येंद्र जैन को लेकर विपक्ष ने भी हमले तेज कर दिए हैं। विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग को लेकर सड़क पर उतर आया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास के नजदीक प्रदर्शन कर जैन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *