हार्दिक नहीं कर पाएंगे सभा
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नहीं चाहते हैं कि किसानों के आंदोलन को भड़काने का राजनीतिक प्रयास हो, इसीलिए गुजरात के पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल को जबलपुर में 10 जून तक कोई सभा या रैली की अनुमति नहीं दी गई है। वहीं, मंदसौर में किसान से अड़ीबाजी कर रुपए नहीं देने पर उसका दूध फेंकने की एक एफआईआर दर्ज की गई है। अब तक किसान आंदोलन में कुल 12 एफआईआर हो चुकी हैं, जिनमें 20 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस मुख्यालय में आईजी इंटेलीजेंस मकरंद देउस्कर ने बताया कि किसान क्रांति सेना ने हार्दिक पटेल की सात जून को जबलपुर में सभा के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी थी, लेकिन पुलिस अधीक्षक ने 10 जून तक किसी भी तरह की सभा या रैली करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। उन्हें इस तरह की सभा या रैली 10 जून के बाद करने की सलाह भी दी गई है। देउस्कर के मुताबिक मंदसौर में आयोजित राहुल गांधी की सभा के लिए जिला पुलिस को अतिरिक्त पुलिस दी जा रही है। सभी जिला पुलिस इकाइयों को लगातार सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।