By-election Results Live: राजस्थान की 3 सीटों और पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर गिनती आज
नई दिल्ली: राजस्थान में दो लोकसभा, एक विधानसभा सीट और पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा और एक विधानसभा पर हुए उपचुनाव की वोटिंग की गिनती की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. राजस्थान की अलवर, अजमेर लोकसभा और मांडलगढ़ विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के मतों की गणना आज होगी. वहीं पश्चिम बंगाल की उलबेरिया लोकसभा और नवपाड़ा विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की भी आज होगी.
लाइव अपटेड्स
– राजस्थान: अजमेर में मतगणना केन्द्र के बाहर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
Rajasthan: #Visuals from outside vote counting center in Ajmer. pic.twitter.com/McFTcgqPUo
— ANI (@ANI) February 1, 2018
अजमेर और अलवर लोकसभा सीट के लिए मतों की गणना का काम अजमेर और अलवर में होगा जबकि मांडलगढ़ विधानसभा सीट के मतों की गणना भीलवाड़ा में होगी. पश्चिम बंगाल की उलुबेरिया लोकसभा सीट पर उपचुनाव में 76.7 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि नवपाड़ा में 75.3 फीसदी मतदान हुआ था.
राजस्थान उपचुनाव
राज्य निर्वाचन विभाग के अधिकारी ने बताया कि मतगणना का रूझान विभाग की बेवसाइट पर उपलब्ध रहेगा. मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बता दें कि यह उपचुनाव भाजपा सांसद प्रो सांवर लाल जाट (अजमेर), सांसद चांद नाथ योगी (अलवर) और विधायक कीर्ति कुमारी के निधन के कारण हुआ. 29 जनवरी को हुए मतदान में तीनों क्षेत्रों के मतदाताओं ने वोट देकर बयालीस उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय ईवीएम मशीनों में बंद किया था.
अलवर लोकसभा सीट पर भाजपा के जवंसत सिंह यादव, कांग्रेस के डॉ. करण सिंह यादव, अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के रधु शर्मा और भाजपा के राम स्वरूप लाम्बा के बीच जबकि मांडलगढ़ में भाजपा के शक्ति सिंह हाडा का कांग्रेस के विवेक धाकड के बीच कडा मुकाबला है.
पश्चिम बंगाल उपचुनाव
कांग्रेस विधायक मधुसूदन घोष के निधन की वजह से नवपाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. तृणमूल ने उलबेरिया से सुलतान अहमद की पत्नी साजिदा को उम्मीदवार बनाया. माकपा नीत वाम मोर्च ने एस के मुदस्सर हुसैन वारसी को टिकट दिया. भाजपा की तरफ से अनुपम मलिक उम्मीदवार. वहीं नवपाड़ा से तृणमूल कांग्रेस के सुनील सिंह उम्मीदवार . माकपा ने गार्गी चटर्जी, कांग्रेस ने गौतम बोस और भाजपा ने संदीप बनर्जी को उम्मीदवार बनाया.