एक माह में घटा फलों का कारोबार, दाम छू रहे आसमान

देहरादून । दून में पिछले एक माह के भीतर फलों का कारोबार 60 फीसद घट गया है। मौसम की तल्खी के कारण बाहरी राज्यों से फलों की आवक में भारी गिरावट आई है, जिससे फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में दूनवासियों ने भी फलों से किनारा कर लिया है। उम्मीद है फलों के दामों में शीघ्र कमी आएगी और कारोबार फिर से रफ्तार पकड़ेगा।
निरंजनपुर मंडी में इन दिनों फल-सब्जियों की आवक खासी घट गई है। यहां बाहरी राज्यों से तो फल बेहद सीमित मात्रा में पहुंच रहे हैं, स्थानीय उत्पाद भी पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिसके चलते दामों में भी उछाल बना हुआ है। ऐसे में फल विक्रेताओं को खरीदार भी नहीं मिल पा रहे हैं। व्यापारी आवक घटने का कारण मैदानी राज्यों में भारी बारिश के कारण आ रही दिक्कतों को बता रहे हैं। बाढ़ जैसे हालातों के कारण जहां फलों का परिवहन नहीं हो पा रहा है, वहीं बाजार तक पहुंचते-पहुंचते काफी फल खराब भी हो रहे हैं।व्यापारियों का कहना है कि फल का अधिक स्टॉक मंगाने पर भी उन्हें नुकसान हो रहा है। बिक्री न होने के कारण फल पड़े-पड़े खराब हो रही हैं। जबकि, पिछले कुछ समय से फलों के दाम लगातार बढ़ हुए हैं। जिससे ग्राहक भी छिटक रहे हैं। कुछ फुटकर व्यापारियों का कहना है कि जो ग्राहक फल खरीदने आ रहे हैं वे सामान्य दिनों की तुलना में कम मात्रा में खरीदारी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *