सवारियों से भरी बस सड़क पर धंसी, यात्री रहे परेशान
रुड़की : सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़क की ठीक से मरम्मत न होने से वाहन चालकों को भी समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। हाइवे पर सवारियों से भरी बस बीच सड़क पर धंस गई। इससे इसके यात्रियों के लिए दूसरी बस की व्यवस्था की गई।
एडीबी की ओर से सड़क की खुदाई के बाद ठीक से मरम्मत नहीं की गई। सुबह उत्तराखंड रोडवेज की एक बस देहरादून से रुड़की होते हुए कोटद्वार जा रही थी। रामपुर चुंगी के समीप यह बस सड़क पर धंस गई। इस दौरान यात्री भी परेशान रहे। काफी प्रयासों के बाद भी जब बस टस से मस नहीं हुई तो यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया।
इसके साथ ही दो ट्रक भी सड़क पर धंस गए। पुहाना से एक क्रेन मंगवाकर बस को करीब एक घंटे बाद निकाला गया। बस के धंसने से हाईवे पर जाम लगा रहा।
News Source: jagran.com