बृजेश, मुख्तार, राजा भैया समेत चार के खिलाफ कोर्ट में अर्जी दाखिल

वाराणसी । शिवपुर निवासी राकेश न्यायिक ने चर्चित एमएलसी बृजेश सिंह, पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, विधायक मुख्तार अंसारी व अंडरवल्र्ड सरगना शेख दाऊद इब्राहिम कासकर के खिलाफ सोमवार को अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। धारा 156 (3) के तहत दाखिल इस प्रार्थना पत्र में उन लोगों के विरुद्ध आरोप लगाते हुए राकेश न्यायिक ने मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की विवेचना कराने की एसीजेएम (षष्ठम) की अदालत से अपील की है। अदालत ने प्रार्थना पत्र के परिप्रेक्ष्य में आख्या तलब कर अगली सुनवाई के लिए नौ जनवरी की तिथि मुकर्रर की है।

आरोप है कि बृजेश सिंह और मुख्तार अंसारी ने पूर्वांचल में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। पूर्व में दोनों ने गिरोह बनाकर गैंगवार भी कराया। दोनों के खिलाफ विभिन्न जिलों के न्यायालयों में मुकदमों की सुनवाई भी चल रही है। आरोप यह भी है कि विगत दिनों पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने रुचि लेकर दोनों के बीच सुलह कराई है।

इस कारण दोनों गुट एक दूसरे के खिलाफ लंबित मुकदमों में गवाहों को प्रभावित कर एक-दूसरे को दोषमुक्त करा रहे हैं। प्रार्थना पत्र में दोनों के बीच दोस्ती होने और गवाहों को प्रभावित करने की पुख्ता जानकारी होने का दावा किया गया है। अपने आरोप के समर्थन में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड, मऊ में ठेकेदार हत्याकांड और प्रतापगढ़ में पुलिस क्षेत्राधिकारी हत्याकांड आदि मुकदमों का जिक्र किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *