‘चोटी चुड़ैल’ से बचने के लिए महिलाओं ने की मां काली की पूजा, अफवाहों का बाजार गर्म

नई दिल्ली । महिलाओं की चोटी कटने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। उत्तर भारत के कई राज्यों में फैली यह दहशत दिल्ली-एनसीआर में भी अपने पैर पसाल चुकी है। दिल्ली देहात के इलाकों में खौफ है और लोग इससे बचने के लिए तरह-तरह के उपाय करने में जुट गए हैं।

चोटी काटने की बढ़ती घटनाओं को पुलिस भी अफवाह ही मान रही है, लेकिन महिलाओं में इसका खौफ कम होता नहीं दिख रहा। डर को खत्म करने और खुद को ‘चोटी चुड़ैल’ से बचाने के लिए दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में महिलाओं ने काली मां के मंदिर में हवन और पूजा अर्चना की।

दिल्ली-एनसीआर में ‘चोटी कटवा’ को लेकर महिलाओं में किस तरह से घबराहट है उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इससे बचने के लिए अब उन्होंने मां काली के मंदिर में पूजा अर्चना की। लोगों ने इस मुसीबत से बचने के लिए पूजा-पाठ शुरू कर दी है। कई महिलाओं ने तो यहां तक कहा कि अब तो बस भगवान ही सहारा हैं। चोटी चोरों से बचाने की प्रार्थना करते हुए इन महिलाओं ने काली मां को चोटी भी भेंट की।

गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में महिलाओं की चोटी कटने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कहीं डर का माहौल है, तो कहीं अफवाहों का बाजार गर्म है। दिल्ली-एनसीआर में अब तक महिलाओं की चोटी काटने के तीन दर्जन से भी अधिक मामले सामने आ चुके हैं। कई मामलों की शिकायत तक दर्ज कराई गई है। पुलिस इस घटना के पीछे बाहरी लोगों का हाथ होने से इन्कार कर रही है। अफवाहों का बाजार गर्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *