बसपाइयों को जिम्मेदारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बसपा प्रमुख मायावती ने अपने हर कार्यकर्ता को 90 दिन में 900 वोटर बनाने का लक्ष्य दिया है। कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे प्रतिदिन कम से कम दो घंटे का समय पार्टी संगठन को दें और हर दिन दस वोटरों से जरूर मुलाकात करें। यह निर्देश रायपुर में आयोजित बसपा की बैठक में दिए गए। राज्य की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का लक्ष्य लेकर चल रही बसपा अब बूथ स्तर पर अपना संगठन मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है। बसपा के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य डॉ. अशोक सिद्धार्थ 27 अगस्त को राजधानी रायपुर में टिकट के दावेदारों से चर्चा करेंगे बसपा को अभी कांग्रेस से गठबंधन की उम्मीद तो है लेकिन इसमें हो रही देर से पार्टी बेचैन है। बसपा सुप्रीमो मायावती कह चुकी हैं कि सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी रखी जाए। इसीलिए अब बूथ स्तर पर संगठन निर्माण का काम शुरू किया गया है। बसपा रायपुर जिले में आरंग और अभनपुर सीटों पर दम दिखाने की तैयारी में है। आरंग एससी आरक्षित सीट है इसलिए पार्टी को लगता है यहां उसे सफलता मिल सकती है। पड़ोस की अभनपुर सीट पर भी बसपा की निगाह है।